शुभम टोडकर ने 67 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता

ग्रेटर नोएडा, 13 जुलाई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक शुभम टोडकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 61 किग्रा स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया लेकिन वह इस वजन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक नहीं बने, यह बाजी हमवतन सिद्धांत गोगोई ने जूनियर वर्ग में मारी।

ग्रेटर नोएडा, 13 जुलाई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक शुभम टोडकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 61 किग्रा स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया लेकिन वह इस वजन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक नहीं बने, यह बाजी हमवतन सिद्धांत गोगोई ने जूनियर वर्ग में मारी।

शुभम आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं, उन्होंने 259 किग्रा (115 किग्रा + 144 किग्रा) का वजन उठाया जबकि सिद्धांत का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 260 किग्रा (112 किग्रा + 148 किग्रा) का रहा जिससे वह जूनियर चैम्पियन बने।

सीनियर, जूनियर और युवा स्पर्धायें यहां गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही हैं।

सिद्धांत ने शंकर लापुंग को पछाड़ा जिन्होंने 249 किग्रा का वजन उठाया।

वहीं 35 वर्षीय राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता वाईपावा नेवो लोआने 67 किग्रा वजन वर्ग के चैम्पियन रहे। समोआ के इस भारोत्तोलक ने 280 किग्रा (120 किग्रा + 160 किग्रा) का वजन उठाया। वह भारत के रजत पदक विजेता टीम माधवन से आगे रहे जिन्होंने 268 किग्रा (125 किग्रा + 143 किग्रा) भार उठाया।

महिलाओं की 59 किग्रा स्पर्धा में भारत की पोपी हजारिका ने अपने पिछले चरण के रजत पदक को स्वर्ण पदक में तब्दील किया। उन्होंने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 105 किग्रा के भार से कुल 189 किग्रा का वजन उठाया।

माल्टा की टेनिशिया थोर्टन ने 186 किग्रा के प्रयास से रजत पदक जीता जबकि दक्षिण अफ्रीका की एनेके स्पाइस ने 185 किग्रा के वजन से कांस्य पदक अपने नाम किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख