शतरंज : भारतीय पुरुष टीम ने ड्रॉ खेला, महिलाओं ने मंगोलिया को हराया

हांगझोउ, तीन अक्टूबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम को मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें दौर में ईरान ने 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

हांगझोउ, तीन अक्टूबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम को मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें दौर में ईरान ने 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

कोनेरू हम्पी और आर वैशाली की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांचवें दौर में मंगोलिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी।

भारत की महिला और पुरुष टीम दोनों आठ आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।

भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे ईरान से था। भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश को परहम माघसौदलू से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आर प्रज्ञानानंदा ने सैयद मोहम्मद मिन तबाताबई को हराया।

विदित संतोष गुजराती और पी हरिकृष्णा ने क्रमशः पौया इदानी और बर्दिया दानेश्वर के खिलाफ अपनी बाजी ड्रा खेली।

ईरान नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

महिलाओं के वर्ग में वंतिका अग्रवाल ने तीसरे और 16 वर्षीय बी सविता श्री ने चौथे बोर्ड पर क्रमशः एन्कथुल अल्तान-उलज़िले और बयारामा बयारजार्गल को हरा कर भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन ने कजाकिस्तान को 2.5-1.5 से हराकर तालिका में अपना पहला स्थान बनाए रखा। चीन के नौ अंक हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख