वैश्विक शतरंज लीग में खेलेंगे आनंद, कार्लसन, लिरेन और यिफान

दुबई, 23 मई (भाषा) वैश्विक शतरंज लीग (जीसीएल) के पहले टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद, मैग्नस कार्लसन, होउ यिफान और डिंग लिरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे।

दुबई, 23 मई (भाषा) वैश्विक शतरंज लीग (जीसीएल) के पहले टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद, मैग्नस कार्लसन, होउ यिफान और डिंग लिरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे।

जीसीएल टेक महिंद्रा और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे का सामूहिक टूर्नामेंट है। मंगलवार को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की गई।

जीसीएल के पहले सत्र का आयोजन दुबई खेल परिषद के सहयोग से 21 जून से दो जुलाई के बीच दुबई शतरंज एवं कल्चर क्लब में किया जाएगा।

लिरेन गत विश्व चैंपियन, कार्लसन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी, आनंद पांच बार के विश्व चैंपियन जबकि यिफान चार बार की महिला विश्व चैंपियन हैं।

यह टूर्नामेंट टीम प्रारूप में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे जिसमें न्यूनतम दो महिला खिलाड़ी होंगी। विश्व रेपिड चैंपियन 2021, नोदिरबेक, अब्दुसतारोव, 2008 ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन लीनियर डोमनग्वेज, तीन बार के ब्लिट्ज चैंपियन एलेक्सांद्र ग्रिश्चुक और 2018 के विश्व रेपिड चैंपियन दानिल दुबोव भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख