बेंगलुरु, एक अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने पुष्टि की कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अपने शुरुआती मैच में खेलने के लिए फिट हैं।
अटकलें लगायी जा रही थीं कि रोहित हो सकता हैं कि टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं हों क्योंकि वह अहमदाबाद में कप्तानों के ‘फोटो शूट’ में मौजूद नहीं थे। लेकिन बाउचर ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया।
बाउचर ने शनिवार को मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, रोहित फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट हैं। उन्हें उस सुबह अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को बहुत सारे फोटो शूट करने होते हैं। उन्हें खुद के लिये ज्यादा समय नहीं मिलता इसलिये हमने सोचा कि यही बेहतर होगा। ’’
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और वह खुद चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।
बाउचर ने कहा, ‘‘जोफ्रा कल के मैच के लिए शत प्रतिशत तैयार है। उसने आज ट्रेनिंग नहीं की, यह वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था। उसे लगा कि वह कल के लिए तैयार है। वह कल खेलेगा। ’’
Source: PTI News