मुंबई, दो जून ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रीजा अकुला को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के चौथे सत्र के लिये शुक्रवार को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में दबंग दिल्ली ने चुना जबकि यू मुंबा टीम नेदुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी नाइजीरिया की कादरी अरूणा को लिया है ।
एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टीम के सदस्य एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई के साथ स्पेन के अलवारो रोबल्स को गोवा चैलेंजर्स ने लिया है ।
शरत कमल ( चेन्नई लायंस), साथियान ज्ञानशेखरन (दबंग दिल्ली), मनिका बत्रा (बेंगलुरू स्मैशर्स) और मानव ठक्कर (यू मुंबा ) को उनकी टीमों ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले टीम में ही रखने का फैसला किया था ।
हर टीम चार भारतीय खिलाड़ियों और दो विदेशी खिलाड़ियों को चुन सकती है ।
यूटीटी का तीसरा सत्र 2019 में खेला गया था जबकि चौथा सत्र काफी विलंब से हो रहा है । आगामी सत्र पुणे के बालेवाड़ी में 13 से 30 जुलाई तक खेला जायेगा ।
Source: PTI News