यह प्रयोग नहीं था, हमारे पास अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, रोटेशन पर बोले स्टिमक

भुवनेश्वर, 16 जून (भाषा) इंटरकांटिनेंटल कप के पिछले दो मैचों में अंतिम एकादश में भारी बदलाव करने वाले भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि वह सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि उनके पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।

भुवनेश्वर, 16 जून (भाषा) इंटरकांटिनेंटल कप के पिछले दो मैचों में अंतिम एकादश में भारी बदलाव करने वाले भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि वह सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि उनके पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।

मंगोलिया के खिलाफ पहले मैच के बाद स्टिमक ने वानुआतू के खिलाफ दूसरे मैच में टीम में नौ बदलाव किये । इसके बाद लेबनान के खिलाफ दस बदलाव किये गए । संदेश झिंगन अकेले खिलाड़ी हैं जो तीनों मैच खेले ।

भारत को रविवार को फाइनल में लेबनान से खेलना है ।

इतने बदलावों के बारे में पूछने पर स्टिमक ने कहा ,‘‘ यह प्रयोग या सही अंतिम एकादश तलाशने की बात नहीं है । हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें इस्तेमाल करते रहना चाहता था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेबनान के खिलाफ टीम काफी अनुशासित और संगठित दिखी जिसे पता था कि क्या करना है । जब इतने सारे उम्दा खिलाड़ियों में से चुनना हो तो ऐसा ही होता है ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख