मेरा कोई अहंकार नहीं है , नयी गेंद से या डैथ में गेंदबाजी कर सकता हूं : शमी

पालेकल, 31 अगस्त ( भाषा ) मोहम्मद शमी को वनडे क्रिकेट में नयी गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है और उनका कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है ।

पालेकल, 31 अगस्त ( भाषा ) मोहम्मद शमी को वनडे क्रिकेट में नयी गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है और उनका कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है ।

एशिया कप के लिये जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ देखना यह होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को उनके साथ नयी गेंद कौन संभालेगा ।

बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी और मोहम्मद सिराज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे श्रृंखला में नयी गेंद संभाली थी ।

शमी ने एशिया कप से पहले स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ मुझे नयी गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है । मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है । हम तीनों ( बुमराह, शमी और सिराज) अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे उतारना चाहता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर मुझे नयी गेंद दी जाती है या जब भी गेंदबाजी करने को कहा जाता है तो मैं हमेशा तैयार हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सफेद और लाल गेंद को लेकर काफी बात की जाती है । लेकिन अगर सटीक गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी प्रारूप में कोई दिक्कत नहीं है । मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना है । अगर ऐसा कर सके तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे । ’’

उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा ।

शमी ने कहा ,‘‘ जस्सी (बुमराह) लंबे समय से नहीं खेल रहा था । हमें उसकी कमी खली । उसकी वापसी से हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है । वह फिट दिख रहा है और अच्छा खेल रहा है । उम्मीद है कि एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा होगा ।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख