मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल सफलता की कुंजी, भारत के खिलाफ श्रृंखला पर बोले ब्रेथवेट

एंटीगा, पांच जुलाई ( भाषा ) वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का मानना है कि भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल करने का हुनर सफलता की कुंजी साबित होगा ।

एंटीगा, पांच जुलाई ( भाषा ) वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का मानना है कि भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल करने का हुनर सफलता की कुंजी साबित होगा ।

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी ।

ब्रेथवेट और उनकी टीम हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये सत्र का आगाज भारत के खिलाफ करने को लेकर बेताब है । वेस्टइंडीज के क्रिकेटर इस समय कूलीज क्रिकेट मैदान पर तैयारी में जुटे हैं ।

ब्रेथवेट के हवाले से क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा ,‘‘ अच्छी शुरूआत करना अहम है । हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं और सभी को इसका बेताबी से इंतजार है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम , बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तौर पर हमें पता है कि क्या अपेक्षा करनी है और इसी के लिये तैयारी काफी अहम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें भारतीय टीम और यहां के हालात के बारे में पता है तो मानसिक तैयारी काफी अहम है । हमें सटीक रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होगा ।’’

ब्रेथवेट ने कैरेबियाई क्रिकेटप्रेमियों से बड़ी तादाद में आकर टीम की हौसलाअफजाई करने का आग्रह किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ डोमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में मैदान पर आयें ।’’

दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होगा । इसके बाद 27 जुलाई से तीन वनडे और तीन अगस्त से पांच टी20 मैच खेले जायेंगे ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख