मलेशिया मास्टर्स: मालविका और अश्मिता मुख्य ड्रॉ में

कुआलालंपुर, 23 मई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों मालविका बंसोड़ और अश्मिता चालिहा ने मंगलवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

कुआलालंपुर, 23 मई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों मालविका बंसोड़ और अश्मिता चालिहा ने मंगलवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

दुनिया की 42वें नंबर की खिलाड़ी मालविका ने चीनी ताइपे की लिन सियांग टी को 21-12 21-19 से हराया जबकि दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता को कनाडा की वेन यू झेंग को 10-21 21-19 21-17 से हराने के लिए 45 मिनट जूझना पड़ा।

मुख्य ड्रॉ में मालविका पहले दौर में दूसरी वरीय वैंग झी यी से भिड़ेगी जबकि अश्मिता का सामना चौथी वरीय चीन की हान युई से होगा।

पुरुष एकल में विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम को क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर में चीनी ताइपे के ची यू जेन के खिलाफ 10-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। साथी भारतीय प्रियांशु राजावत के हटने पर शंकर ने दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ भी क्वालीफाइंग मुकाबले में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली के खिलाफ 13-21 19-21 से हार गए।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख