भारत के खिलाफ टेस्ट में मदद करेगी लारा की सलाह : ब्रेथवेट

एंटीगा (वेस्टइंडीज), छह जुलाई (भाषा) वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को लगता है कि 12 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की सलाह उनके बल्लेबाजों के लिये काफी मददगार होगी।

एंटीगा (वेस्टइंडीज), छह जुलाई (भाषा) वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को लगता है कि 12 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की सलाह उनके बल्लेबाजों के लिये काफी मददगार होगी।

भारत के खिलाफ तीनों प्रारूपों की श्रृंखला से पहले लारा वेस्टइंडीज टीम से ‘परफोरमेंस मेंटोर’ के तौर पर जुड़े।

क्रिकेट वेस्टइंडीज पर ब्रेथवेट ने बयान में कहा, ‘‘उनका टीम से जुड़ना शानदार है। हमने उनसे अभी तक जो बातचीत की है, उससे हम हमेशा सीखते हैं, वह योजना बनाने में निपुण हैं कि आप किस तरह से स्कोर बनाओगे। उनकी खेल की परिस्थितियों पर सलाह बेहतरीन है और इससे बल्लेबाजों को मदद ही मिलेगी। ’’

लारा इस साल के शुरु में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम के साथ काम कर चुके हैं। ब्रेथवेट ने कहा कि खिलाड़ियों पर उनका काफी सकारात्मक असर पड़ता है।

दोनों टीमें अपने नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेंगी। भारतीय टीम हाल में आस्ट्रेलिया से डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारने के बाद यहां पहुंची और वह उस निराशाजनक प्रदर्शन की भरपायी वेस्टइंडीज में करना चाहेगी।

ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं इसलिये खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। डॉमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम समर्थकों से स्टेडियम आकर हमारा समर्थन करने के लिए कहेंगे। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख