भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच का स्कोर

मीरपुर, 13 जुलाई (भाषा) भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरूवार को यहां खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

मीरपुर, 13 जुलाई (भाषा) भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरूवार को यहां खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पारी :

स्मृति मंधाना का फाहिमा खातून बो सुल्ताना खातून 01

शेफाली वर्मा का शोर्ना अख्तर बो सुल्ताना खातून 11

जेमिमा रोड्रिग्स स्ट निगार सुल्ताना बो शोर्ना अख्तर 28

हरमनप्रीत कौर स्ट निगार सुल्ताना बो फाहीमा खातून 40

यास्तिका भाटिया पगबाध बो राबिया खान 12

अमनजोत कौर रन आउट 02

पूजा वस्त्राकर बो नाहिदा अख्तर 02

दीप्ति शर्मा का नाहिदा अख्तर बो राबिया खान 04

मीनू मणि बो राबिया खान 01

देविका वैद्य नाबाद 01

अतिरिक्त : 00

कुल योग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 102 रन

विकेट पतन : 1-7, 2-20, 3-65, 4-91, 5-93, 6-96, 7-97, 8-101, 9-102

गेंदबाजी :

मरूफा अख्तर 3-0-15-0

सुल्ताना खातून 4-0-17-2

नाहिदा अख्तर 4-0-23-1

फाहिमा खातून 4-0-25-1

राबिया खान 4-0-16-3

शोर्ना अख्तर 1-0-6-1

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख