भारत और नेपाल के मैच में बारिश ने फिर डाला खलल

पालेकल (श्रीलंका), चार सितंबर (भाषा) भारत और नेपाल के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में सोमवार को बारिश में दूसरी बार खलल डाला।

पालेकल (श्रीलंका), चार सितंबर (भाषा) भारत और नेपाल के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में सोमवार को बारिश में दूसरी बार खलल डाला।

नेपाल के 230 रन के जवाब में भारत में जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। उस समय शुभमन गिल 12 और कप्तान रोहित शर्मा चार रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले नेपाल की पारी के दौरान भी बारिश के कारण एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख