भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच मैच का पहले दिन का खेल बारिश से धुला

बेनोनी, 26 दिसंबर (भाषा) भारत ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जाने वाले दूसरे चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया।

बेनोनी, 26 दिसंबर (भाषा) भारत ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जाने वाले दूसरे चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया।

बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायरों ने खेल शुरू नहीं होने की स्थिति को देखते हुए दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की।

इन दोनों टीम के बीच पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ए के 319 रन के जवाब में प्रदोष रंजन पाल के 163 रन की मदद से 417 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मैच ड्रॉ घोषित किए जाने से पहले अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 152 रन बनाए थे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख