भारतीय भारोत्तोलक शुभम की निगाहें विश्व चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन पर

ग्रेटर नोएडा, 13 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो सीनियर प्रतियोगिताओं में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय भारोत्तोलक शुभम टोडकर की निगाहें इस साल के आखिर में सऊदी अरब के रियाद में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन पर टिकी हैं।

ग्रेटर नोएडा, 13 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो सीनियर प्रतियोगिताओं में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय भारोत्तोलक शुभम टोडकर की निगाहें इस साल के आखिर में सऊदी अरब के रियाद में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन पर टिकी हैं।

महाराष्ट्र का रहने वाला यह 26 वर्षीय राष्ट्रीय चैंपियन घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करता रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा ।

शुभम ने मई में एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था जहां वह दसवें स्थान पर रहे थे । मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता लेकिन उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। उनकी स्पर्धा में केवल तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था। शुभम से बेहतर प्रदर्शन जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले सिद्धांत गोगोई ने किया।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद शुभम ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मेरा शरीर सुस्त लग रहा था इसलिए मैं उतना वजन नहीं उठा सका जितना मैं उम्मीद कर रहा था। लेकिन फिर भी मैं स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। भगवान का शुक्र है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैंपियनशिप के लिए मैं अपने स्नैच को 125 किग्रा तक और क्लीन एवं जर्क को 155 किग्रा तक बढ़ाना चाहता हूं। मैंने अभ्यास में इतना वजन उठाया है लेकिन मुझे बड़े मंच पर इस तरह का प्रदर्शन करना होगा।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख