भारतीय नौकायन दल एशियाई खेलों के लिये रवाना

मुंबई , सात सितंबर (भाषा) भारत का 43 सदस्यीय नौकायन दल 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू हो रहे एशियाई खेलों के लिये रवाना हो गया ।

मुंबई , सात सितंबर (भाषा) भारत का 43 सदस्यीय नौकायन दल 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू हो रहे एशियाई खेलों के लिये रवाना हो गया ।

नौकायन दल में 20 पुरूष और 13 महिलायें हैं जबकि 10 सहयोगी स्टाफ है । भारतीय दल 16 सितंबर को खेलगांव में प्रवेश करने से पहले हांगझोउ में अनुकूलन सह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा ।

सरकार ने इस शिविर के लिये एक करोड़ रूपये मंजूर किये हैं ।

भारत ने महिला नौकायन में सबसे बड़ा दल उतारा है और पहली बार महिला आठ टीम को भी एशियाई खेलों में शामिल किया गया है ।

भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने टीम को विदाई दी ।

इससे पहले भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ियों और मुक्केबाजों का पहला जत्था भी चीन रवाना हो गया था । भारतीय मुक्केबाज वुयिशान शहर में अभ्यास करेंगे जबकि पाल नौकायन खिलाड़ी निंगबो शियांगशान में अभ्यास करेंगे जहां एशियाई खेलों की पाल नौकायन स्पर्धा भी होनी है ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख