बोस्निया टूर्नामेंट में 11 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम उतारेगा भारत

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक की अगुआई में 11 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम बुधवार से बोस्निया एवं हर्जेगोविना के साराजेवो में शुरु हो रहे 21वें मुस्तफा हाजरूलाहविच मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक की अगुआई में 11 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम बुधवार से बोस्निया एवं हर्जेगोविना के साराजेवो में शुरु हो रहे 21वें मुस्तफा हाजरूलाहविच मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा की थी जिसमें छह पुरुष और पांच महिला मुक्केबाज शामिल हैं।

महिला टीम की अगुआई 2019 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता रानी (50 किग्रा) करेंगी।

टूर्नामेंट नौ सितंबर को समाप्त होगा।

टीम :

पुरुष :

बरूण सिंह शागोलशेम (51 किग्रा), आकाश कुमार (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63.5 किग्रा), निखिल प्रेमनाथ दूबे (71 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और सतीश कुमार (92 किग्रा से अधिक)

महिला :

मंजू रानी (50 किग्रा), ज्योति (54 किग्रा), विनाक्षी (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (60 किग्रा)और जिज्ञासा राजपूत (75 किग्रा)

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख