बारिश से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल के टॉस में विलंब

अहमदाबाद, 28 मई ( भाषा ) बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के टॉस में विलंब हो गया ।

अहमदाबाद, 28 मई ( भाषा ) बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के टॉस में विलंब हो गया ।

टॉस से आधा घंटा पहले बारिश शुरू हो गई । मैदानकर्मियों ने तुरंत पिच पर दो अलग अलग कवर डाले । इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रनअप पर भी कवर डाले गए ।

इसके बाद बारिश तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आये । मुख्य पिच के पास जहां कवर नहीं डला था, वहां पानी जमा हो गया ।

अगर स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो फाइनल कल खेला जा सकता है ।

अगर मैच नौ बजकर 40 मिनट पर भी शुरू होता है तो पूरा खेला जायेगा ।

नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है । रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी । गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी ।

भाषा मोना सुधीर

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख