पैरा भाला फेंक खिलाड़ी अंतिल ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) भारत के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने गुरुवार को पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में 70.83 मीटर के प्रयास के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) भारत के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने गुरुवार को पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में 70.83 मीटर के प्रयास के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।

अंतिल ने 70.17 मीटर के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने पिछले साल मई में इंडियन ओपन राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान बनाया था।

वह इसके साथ ही पेरिस 2024 पैरालंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले चौथे भारतीय बने।

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की व्यक्तिगत पदक स्पर्धाओं में शीर्ष चार पर रहने वाले खिलाड़ियों को पैरालंपिक कोटा मिल रहा है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख