नयी दिल्ली, 18 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान प्रीतम रानी सिवाच को यकीन है कि पुरूष टीम पेरिस ओलंपिक में अपने पदक का रंग बदलकर स्वर्ण जीत सकती है ।
आठ बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने 41 साल के इंतजार को खत्म करके तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था ।
सिवाच ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ भारत के पास कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो मैच जिताने में सक्षम हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘भारत का पूल कठिन है लेकिन मुझे यकीन है कि टीम पदक का रंग बदलकर पीला तमगा जीत सकती है।’’
भारत को ओलंपिक में पहला मैच 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलना है ।
सिवाच ने यह भी कहा कि आगामी राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग से युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा जिससे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का रास्ता बनेगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ इसके जरिये खिलाड़ियों को पता चलेगा कि उन्हें किन पहलुओं पर काम करना है और अपने खेल में सुधार कैसे कर सकते हैं ।’’
लीग दो चरण में होगी और रांची चरण 30 अप्रैल से नौ मई के बीच होगा ।
Source: PTI News