पायस और अंकुर आसान जीत के साथ मुख्य ड्रॉ में

ईटानगर, 16 मई (भाषा) शीर्ष वरीय पायस जैन ने मंगलवार को यहां भूटान के टेंडिन शेरिंग और नेपाल के बनिया बिश्वो को सीधे गेम में हराकर ग्रुप एक में शीर्ष पर रहते हुए दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंडर-19 लड़कों के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

ईटानगर, 16 मई (भाषा) शीर्ष वरीय पायस जैन ने मंगलवार को यहां भूटान के टेंडिन शेरिंग और नेपाल के बनिया बिश्वो को सीधे गेम में हराकर ग्रुप एक में शीर्ष पर रहते हुए दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंडर-19 लड़कों के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

भारत के अंकुर भट्टाचार्जी ने भी ग्रुप दो में मालदीव के सुजाऊ मोहम्मद थाबिन और श्रीलंका के गेसांदु पेइरिस को 3-0 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

ग्रुप तीन में बांग्लादेश के रिदॉय मोहुतासिन अहमद और ग्रुप चार में उनके हमवतन बावाम रामहिम लियान ने शीर्ष पर रहते हुए मुख्य ड्रॉ में जगह सुनिश्चित की।

नेपाल के बिश्वो, श्रीलंका के पेइरिस और बटागोडा गमागे तथा मालदीव के खालिद अख्यार अहमद ने भी चार ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए बुधवार से शुरू हो रहे नॉकआउट चरण में जगह बनाई।

लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में भारत की यशस्विनी घोरपड़े और सुहाना सैनी क्रमश: ग्रुप एक और दो में शीर्ष पर रहीं जबकि मालदीव की फातिमाथ धीमा अली ग्रुप तीन में शीर्ष पर रहते हुए दूसरे चरण में जगह बनाने में सफल रहीं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख