दृष्टिबाधित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: 100 मी क्वालीफिकेशन में चूके सालेट, अब लंबी कूद में उम्मीद

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) गुजरात के स्प्रिंटर खुशाल सालेट दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये आयोजित की जा रही राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 100 मीटर क्वालीफिकेशन में चूक गये और अब उनकी निगाहें अपनी पसंदीदा स्पर्धा लंबी कूद में पदक जीतने पर लगी हैं।

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) गुजरात के स्प्रिंटर खुशाल सालेट दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये आयोजित की जा रही राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 100 मीटर क्वालीफिकेशन में चूक गये और अब उनकी निगाहें अपनी पसंदीदा स्पर्धा लंबी कूद में पदक जीतने पर लगी हैं।

पोरबंदर के 26 साल के सालेट इस बात से निराश हैं कि वह फिर 100 मीटर फाइनल से चूक गये और ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि उनकी चार में से एक नौका पाकिस्तान की समुद्री सीमा पर उनके तटरक्षकों द्वारा पकड़ ली गयी जिसकी कीमत 60 लाख रूपये के करीब थी जो उनके परिवार की आजीविका का जरिया थी।

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 2018 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीत चुके सालेट कभी भी 100 मीटर के लिये क्वालीफाई नहीं पाये हैं और इस बार वह इस मिथक को तोड़ने की कोशिश में जुटे थे। लेकिन वह इस बार भी ऐसा नहीं कर पाये क्योंकि उनके दिमाग में पकड़ी गयी यह नौका चल रह थी जिससे वह अपनी स्पर्धा पर ध्यान नहीं लगा सके।

वर्ष 2014 में प्रतिस्पर्धा शुरू कर चार पदक जीतने वाले सालेट ने कहा कि गनीमत है कि उनके पिता इस नौका में नहीं थे। सितंबर में जिन मछुआरों को पकड़ा गया था, वे पाकिस्तान की जेल में कुछ महीने रहने के बाद लौट आये हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उन्हें यह नाव वापस मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वे दो तीन महीनों के बाद मछुआरों को वापस भेज देते हैं लेकिन नौकायें कभी नहीं वापस की जाती जिससे मैं चिंतित हूं। वो मेरी पसंदीदा नाव थी। मैं अपने पिता के साथ इस पर मछली पकड़ने जाता था। ’’

पर अब सालेट की निगाहें अपनी पसंदीदा स्पर्धा लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल करने पर लगी हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख