दुनियाभर के आयोजकों के लिए प्रेरणास्रोत होगी ‘ग्लोबल चेस लीग’ : कोनेरू हम्पी

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) पूर्व विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने सोमवार को कहा कि ‘ग्लोबल चेस लीग’ (जीसीएल) काफी दिलचस्प होगी जिसमें प्रत्येक टीम में पुरुष, महिला और जूनियर खिलाड़ी शामिल होंगे।

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) पूर्व विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने सोमवार को कहा कि ‘ग्लोबल चेस लीग’ (जीसीएल) काफी दिलचस्प होगी जिसमें प्रत्येक टीम में पुरुष, महिला और जूनियर खिलाड़ी शामिल होंगे।

टेक महिंद्रा और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) मिलकर जीसीएल का आयोजन करेगा जो दुबई में 21 जून से दो जुलाई तक डबल राउंड रॉबिन, रैपिड प्रारूप में खेली जायेगी और इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी।

हम्पी को लगता है कि लीग प्रारूप काफी दिलचस्पी पैदा करेगा जिसमें प्रत्येक टीम में पुरुष, महिला और जूनियर खिलाड़ी शामिल होंगे।

दो बार की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हम्पी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पुरुष, महिला और जूनियर खिलाड़ियों की मिश्रित टीम होना काफी दिलचस्प होगा। यह लीग दुनिया भर के आयोजकों के लिये प्रेरणा भी होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘शतरंज अब बदल रहा है और आयोजक ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिये इसे और शानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख