दक्षिण क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को हराया, फाइनल में पश्चिम क्षेत्र से होगा सामना

बेंगलुरु, आठ जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के आर साई किशोर ने शनिवार को यहां बारिश से बाधित दलीप ट्राफी सेमीफाइनल के अंतिम रोमांचक दिन शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को दो विकेट से पराजित कर दिया।

बेंगलुरु, आठ जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के आर साई किशोर ने शनिवार को यहां बारिश से बाधित दलीप ट्राफी सेमीफाइनल के अंतिम रोमांचक दिन शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को दो विकेट से पराजित कर दिया।

फाइनल में दक्षिण क्षेत्र का सामना गत चैम्पियन पश्चिम क्षेत्र से होगा जिससे यह 2022 खिताबी भिड़ंत का दोहराव होगा।

आसमान बादलों से भरा था, 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण क्षेत्र ने मयंक अग्रवाल की 54 और कप्तान हनुमा विहारी की 43 रन की पारी से इसके करीब पहुंचने की ओर कदम बढ़ाये।

लेकिन हर्षित राणा (84 रन देकर तीन विकेट), बलतेज सिंह (47 रन देकर दो विकेट) और वैभव अरोड़ा (46 रन देकर दो विकेट) ने अपनी टीम को समय पर विकेट दिलाकर दबाव बनाया जबकि उत्तर के कप्तान जयंत यादव ने मयंक अग्रवाल का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

बारिश के कारण दो बार खेल में खलल डली। इसमें से एक बार तो खेल करीब दो घंटे तक रूका रहा जो अंतिम सत्र से पहले था। दक्षिण क्षेत्र को तब जीत के लिए 32 रन की दरकार थी। रिकी भुई (34 रन) और तिलक वर्मा (25 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

पांच विकेट बचे थे लेकिन उन्हें जीत तक पहुंचने से पहले कुछ मुश्किल क्षणों का सामना करना पड़ा।

राणा और बलतेज के दोहरे झटकों से दक्षिण क्षेत्र का स्कोर आठ विकेट पर 213 रन हो गया था, टीम ने महज 22 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।

साई किशोर ने नाबाद 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभायी। दबाव में खेली गयी उनकी इस पारी में दो छक्के जड़े थे।

दक्षिण क्षेत्र ने दिन की शुरुआत में बिना विकेट गंवाये 21 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख