तमिलनाडु को रणजी सेमीफाइनल में कोच कुलकर्णी के मुंबई क्रिकेट की समझ पर भरोसा

मुंबई, एक मार्च (भाषा) तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो 41 बार की चैम्पियन के खेल को लेकर कोच सुलक्षण कुलकर्णी के अनुभव और ज्ञान पर भरोसा करेगी।

मुंबई, एक मार्च (भाषा) तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो 41 बार की चैम्पियन के खेल को लेकर कोच सुलक्षण कुलकर्णी के अनुभव और ज्ञान पर भरोसा करेगी।

तमिलनाडु की टीम पिछली बार 2014-15 सत्र में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। तब उसे कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा था।

साई किशोर ने शनिवार से खेले जाने वाले सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ सुलु सर (कुलकर्णी) के पास हमेशा अपनी रणनीति होती हैं। वह मैच और अभ्यास के दौरान हमेशा चौकस रहते हैं और यह उनके सबसे अच्छे कौशल में से एक है। कप्तानी करते समय उन्होंने बहुत मदद की है।’’

कुलकर्णी ने भी उम्मीद जतायी कि मुंबई क्रिकेट के अपने विशाल ज्ञान के दम पर वह तमिलनाडु को सफलता दिलायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी टीम से कहा है कि मैं मुंबई क्रिकेट को बहुत अच्छी तरह से समझता हूं। मैं प्रत्येक (खिलाड़ी) की सकारात्मकता और नकारात्मकता को जानता हूं। हां, हम अपने विरोधियों का सम्मान करते हैं क्योंकि उनके पास एक बड़ी विरासत है। लेकिन हमारा खेल अच्छा रहेगा।’’

मुंबई के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज कुलकर्णी ने कहा कि अब समय आ गया है कि तमिलनाडु अपनी प्रतिभा को घरेलू स्तर पर लगातार ट्रॉफी जीत में तब्दील करे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आर अश्विन और मुरली विजय और इतने सारे (अन्य) क्रिकेटरों सहित कई टेस्ट क्रिकेटर तैयार किए हैं। हमने पिछले 15-20 वर्षों में चार (रणजी) फाइनल खेले हैं। यह कोई खराब प्रदर्शन नहीं है. लेकिन (रणजी) ट्रॉफी (जीत) हमसे दूर रही।’’

कोच ने कहा, ‘‘इस साल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और उम्मीद है कि हम खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रहेंगे।

इस मामले में साई किशोर अपने कोच से सहमत दिखे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सफेद गेंद प्रारूप (सीमित ओवरों का टूर्नामेंट) में तमिलनाडु के लिए चैंपियनशिप जीती है। इसलिए, हम बहुत उत्साहित हैं और रेड बॉल ट्रॉफी भी जीतना चाहते हैं। हम सभी ऐसा करने के लिए प्रेरित हैं और ड्रेसिंग रूम में इसी पर चर्चा हो रही है।’’

अंतिम चार मैच से पहले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भारद्वाज साई सुदर्शन टीम की टीम में वापसी से तमिलनाडु को मजबूती मिली है।

सुदर्शन चोट से वापसी करेंगे जबकि वाशिंगटन भारतीय टीम के साथ थे।

साई किशोर ने कहा, ‘‘उन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत की है और वहां (भारत के लिए खेलने के लिए) गए हैं, उन्हें अहसास है कि यहां प्रदर्शन करना कितना महत्वपूर्ण है।’’

मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा 47 विकेट लेने वाले इस वामहस्त स्पिनर ने कहा, ‘‘ हमने कई वर्षों तक एक साथ खेला है। हमें खुशी है कि वे यहां टीम में हैं। आमतौर पर जब भारत के स्टार खिलाड़ी टीम में वापस आते हैं तो यह सिरदर्द भी हो सकता है। लेकिन वॉशी (वाशिंगटन और साई (सुदर्शन) के आने से हमारी टीम मजबूत हुई है।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख