एंटवर्प, 25 मई ( भाषा ) पिछले खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए भारत के शुभंकर शर्मा केएलएम डच ओपन गोल्फ के पहले दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं ।
यह इस साल पहले दौर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । वह एचएसबीसी अबु धाबी चैम्पियनशिप में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे थे ।
उन्होंने यहां पांच बर्डी और एक ईगल लगाये लेकिन दो बोगी किये । स्पेन के जॉर्ज कैंपिलो ने नौ अंडर 63 स्कोर करके तीन स्ट्रोक की बढत बना ली है । स्पेन के ही पाब्लो लाराजाबाल दूसरे स्थान पर हैं ।
Source: PTI News