ज्योति ने मिश्रित टीम के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

अंताल्या, 22 अप्रैल (भाषा) विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण एक के महिला कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता।

अंताल्या, 22 अप्रैल (भाषा) विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण एक के महिला कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता।

  ज्योति ने कोलंबिया की पूर्व विश्व चैंपियन सारा लोपेज को 149-146 से हराकर टूर्नामेंट का दूसरा स्वर्ण जीता।

ज्योति और पदार्पण कर रहे उनकी जोड़ीदार ओजस देवताले ने इससे पहले चीनी ताइपे की टीम को 159-154 से हराकर कंपाउंड मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था।

ज्योति  ने इस जीत से विश्व चैंपियनशिप फाइनल में इस कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का बदला भी ले लिया। विश्व चैम्पियनशिप (यैंकटन 2021 ) में  भारतीय खिलाड़ी को 144-146 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

फाइनल मुकाबले के पहले दौर में दोनों तीरंदाजों ने सटीक निशाने के साथ 30-30 अंक बनाये। भारतीय तीरंदाज ने हालांकि दूसरे दौर में भी 30 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन जारी रखा जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी 29 अंक ही जुटा सकी।

क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड के  बराबरी के साथ शीर्ष पर रहने वाली ज्योति ने चौथे छोर पर तीन और 10 अंक वाले निशाने लगाये और अपनी बढ़त को 119-117 कर लिया। इस दौर में भी सारा ने एक निशाना नौ अंक का लगाया था।

ज्योति ने इससे पहले सेमीफाइनल में  दुनिया की नंबर एक ब्रिटेन की एला गिब्सन को कड़े मुकाबले में 148-146 से हराया था।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख