जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : भारत को रैपिड फायर पिस्टल में रजत

सुहल (जर्मनी), सात जून ( भाषा ) भारतीय टीम ने यहां जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में बुधवार को पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

सुहल (जर्मनी), सात जून ( भाषा ) भारतीय टीम ने यहां जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में बुधवार को पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

भारतीय टीम में समीर, राजकंवर सिंह संधू और जतिन शामिल थे । समीर ने व्यक्तिगत वर्ग में भी रजत जीता जबकि महेश आनंदकुमार को कांस्य पदक मिला । फ्रांस के यान चेसनेल ने स्वर्ण पदक जीता ।

पुरूषों के रैपिड फायदा पिस्टल वर्ग में छह में से तीन भारतीयों ने क्वालीफाई किया । फाइनल में चेसनेल ने 40 में से 27 शॉट लगाये जबकि समीर ने 26 और महेश ने 19 शॉट लगाये । तीनों का स्कोर 1722 रहा जबकि कोरिया ने 1728 के साथ स्वर्ण पदक जीता ।

भारत छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य के साथ शीर्ष पर है ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख