ग्लोबल शतरंज लीग : आनंद गंगा ग्रैंडमास्टर्स से जुड़े

बेंगलुरू, सात जून ( भाषा ) पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन को पहली ग्लोबल शतरंज लीग में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में क्रमश: गंगा ग्रैंडमास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारियर्स ने चुना है ।

बेंगलुरू, सात जून ( भाषा ) पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन को पहली ग्लोबल शतरंज लीग में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में क्रमश: गंगा ग्रैंडमास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारियर्स ने चुना है ।

ग्लोबल शतरंज लीग 21 जून से दो जुलाई तक दुबई में खेली जायेगी ।

खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में छह टीमों गंगा ग्रैंडमास्टर्स, एस पी अल्पाइन वारियर्स, त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स , चिंगारी गल्फ टाइटंस, मुंबा मास्टर्स और बालन अलास्का नाइट्स ने भाग लिया ।

खिलाड़ियों को छह वर्गों आइकन, सुपरस्टार पुरूष एक, सुपरस्टार पुरूष दो, सुपरस्टार महिला एक और दो और युवा वर्ग में बांटा गया ।

आनंद , कार्लसन और मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन आइकन वर्ग में चुने गए हैं । युवा वर्ग में भारत के आर प्रज्ञानानंदा को चुना गया है जिन्हें एस जी अल्पाइन वारियर्स ने लिया ।

छह टीमें डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी । मैचों का निर्धारण सर्वश्रेष्ठ छह बोर्ड स्कोरिंग व्यवस्था से किया जायेगा ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख