गुलशन कुमार ने पांचवें वरीय क्रिस्टोफरसेन को हराकर उलटफेर किया, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

गुवाहाटी, सात दिसंबर (भाषा) भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार ने गुरुवार को यहां डेनमार्क के पांचवें वरीय मैड्स क्रिस्टोफरसेन को हराकर उलटफेर करते हुए गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

गुवाहाटी, सात दिसंबर (भाषा) भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार ने गुरुवार को यहां डेनमार्क के पांचवें वरीय मैड्स क्रिस्टोफरसेन को हराकर उलटफेर करते हुए गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

कार्तिकेय ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में क्रिस्टोफरसेन को 21-18, 21-15 से मात दी।

पहला गेम करीबी रहा जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने कई बार बढ़त बनायी और दूसरे गेम में कार्तिकेय ने अपने दानिश प्रतिद्वंद्वी को किसी भी समय बढ़त नहीं हासिल करने दी।

कार्तिकेय का सामना अब मलेशिया के चीम जूने वेई से होगा जिन्होंने शुभंकर डे को 21-15, 21-15 से मात दी।

अच्युतादित्य राव और वेंकटा हर्षावर्धन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने चीनी ताइपे के वेई चुन वेई और वु गुयान जुन की चौथी वरीय जोड़ी पर 24-22, 23-21 से जीत हासिल की।

हरिहरन अम्साकरूणानन और रूबान कुमार ने थाईलैंड के फारानयु काओसामांग और वोरापोल थोंगसानगा की तीसरी वरीय जोड़ी को 16-21, 22-20, 21-16 से मात दी।

पुरुष एकल में कोई अन्य भारतीय क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना सका।

राष्ट्रीय चैम्पियन मिथुन मंजूनाथ, समीर वर्मा और विश्व जूनियर कांस्य पदक विजेता आयुश शेट्टी प्री क्वार्टरफाइनल में हार गये।

महिलाओं के एकल में उन्नति हुड्डा ने चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त सुंग शोयू युन के खिलाफ शुरूआती गेम जीता लेकिन 11-21, 21-15, 21-19 से हार गयीं।

मालविका बंसोड़ हमतवन तान्या हेमंत को 21-13, 21-17 से हराकर अंतिम आठ में पहुंची।

पांचवीं वरीय आकर्षी कश्यप और सामिया इमाद फारूकी प्री क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गयीं।

महिलाओं के युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हुड्डा और पलक अरोड़ा पर 21-13, 21-8 की जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख