न्यूयॉर्क, छह सितंबर (एपी ) अमेरिका की 19 वर्ष की कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को 6 . 0, 6 . 2 से मात दी ।
वह 2001 में सेरेना विलियम्स के बाद अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली देश की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई ।
पिछले 17 मैचों में यह उनकी 16वीं जीत थी और अब उनका सामना चेक गणराज्य की दसवीं रैंकिंग वाली कैरोलिना मुकोवा से होगा । फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली मुकोवा ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को 6 . 0, 6 . 3 से हराया । पिछले साल वह अमेरिकी ओपन के पहले दौर से बाहर हो गई थी ।
पुरूष वर्ग में 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने नौवीं रैंकिंग वाले अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 4 से हराया । अब उनका सामना फ्रांसिस टियाफो या गैर वरीय अमेरिकी बेन शेल्टन से होगा ।
एपी
Source: PTI News