कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करना चाहता, पेरिस में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पर लगी हैं निगाहें: जेना

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) भाला फेंक एथलीट किशोर कुमार जेना ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर इस साल अच्छी प्रगति की है लेकिन वह इससे ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहते और बस उनकी कोशिश अगले साल पेरिस ओलंपिक में एक और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की है।

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) भाला फेंक एथलीट किशोर कुमार जेना ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर इस साल अच्छी प्रगति की है लेकिन वह इससे ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहते और बस उनकी कोशिश अगले साल पेरिस ओलंपिक में एक और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की है।

एथलेटिक्स में काफी देर से शुरूआत करने वाले 28 साल के जेना ने एक साल के अंदर अपने प्रदर्शन में करीब 10 मीटर का सुधार किया है। पिछले साल राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में 78.05 मीटर के प्रदर्शन के बाद उन्होंने हांगझोउ एशियाड में 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रजत पदक अपने नाम किया।

जेना ने कहा, ‘‘मैं कितनी दूरी तक भाला फेंकूं, इसके बारे में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करना चाहता। मैं सिर्फ पेरिस में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं। ’’

जेना ने यहां वरिष्ठ पत्रकार नौरिस प्रीतम की ‘द मैन हू मेड हिस्ट्री : द नीरज चोपड़ा स्टोरी’ किताब के विमोचन के मौके पर यह बात कही।

चोपड़ा ने 88.88 मीटर के थ्रो से हांगझोउ में स्वर्ण पदक जीता था।

जेना ने कहा, ‘‘वह (नीरज चोपड़ा) मेरे आदर्श हैं, भारतीय एथलेटिक्स में जो भी अच्छी चीजें हो रही हैं, वो उनकी वजह से ही हो रही हैं। ’’

चोपड़ा ने हाल में जेना के ‘रनवे’ पर भागने की अच्छी लय के बारे में बात की थी लेकिन ओडिशा के इस एथलीट को उनकी ‘ब्लाकिंग’ तकनीक में सुधार पर काम करने की बात भी कही थी।

जेना ने कहा, ‘‘हां, मैं ऐसा करूंगा। हम सत्र से इतर ट्रेनिंग में हैं इसलिये थ्रोइंग और तकनीक पर कुछ भी नहीं कर रहे। लेकिन मैं और मेरे कोच तकनीक पर भी काम करेंगे इसलिये पेरिस ओलंपिक से पहले सबकुछ ठीक है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सारा ध्यान पेरिस ओलंपिक पर लगा है। ’’

अगर जेना इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं या इसमें सुधार करते हैं तो वह पेरिस ओलंपिक में पदक के दावेदार हो सकते हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख