एशियाड के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीम चीन में ट्रेनिंग करेगी

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी टीम एशियाई खेलों की तैयारी के लिए चीन के वुयिशान में 17 दिन के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी।

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी टीम एशियाई खेलों की तैयारी के लिए चीन के वुयिशान में 17 दिन के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। महासंघ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘13 मुक्केबाज और 11 सहयोगी स्टाफ सदस्य रविवार को चीन के लिए रवाना हुए। ’’

यह ट्रेनिंग शिविर 20 सितंबर तक चलेगा।

बीएफआई ने कहा, ‘‘इसके बाद टीम एशियाई खेलो में भाग लेने लिए हांगझोउ के लिए रवाना होगी। ’’

हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम :

पुरुष :

दीपक (51 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा)।

महिला

निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), परवीन (57 किग्रा), जैसमीन (60 किग्रा), अरूंधती चौधरी (66 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख