नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) पूर्व कांस्य पदक विजेता वीरधवल खाड़े सहित 36 सदस्यीय तैराकी दल सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने शनिवार को टीम की घोषणा की जिसमें तैराकी में 21, डाइविंग में दो और वाटरपोलो में 13 सदस्य शामिल हैं। वाटरपोलो टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है।
अनुभवी खाड़े के अलावा 12 सदस्यीय पुरुष तैराकी टीम में साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज की स्टार जोड़ी भी शामिल है। खाड़े ने 2010 के एशियाई खेलों में 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीता था।
टीम में अनीश गौड़ा और हाल ही में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले आर्यन नेहरा को भी शामिल किया गया है।
भारतीय टीम:
तैराकी परूष: अनीश गौड़ा, अद्वैत पेज, आर्यन नेहरा, आनंद ए एस, कुशाग्र रावत, लिखित एस पी, साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, तनिष जॉर्ज मैथ्यू, उत्कर्ष पाटिल, विशाल ग्रेवाल और वीरधवल खाड़े।
तैराकी महिला: अनन्या नायक, दीनिधि देसिंघु, हशिका रामचंद्रन, लिनयेश ए के, माना पटेल, नीना वेंकटेश, पलक जोशी, शिवांगी सरमा और वृत्ति अग्रवाल।
डाइविंग पुरुष: सिद्धार्थ बजरंग परदेशी, हेमन लंदन सिंह।
वाटर पोलो के 13 खिलाड़ी।
Source: PTI News