एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत में तीन स्वर्ण पदक जीते

बैंकॉक, 13 जुलाई (भाषा) भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को तीन स्वर्ण पदक जीते जिसमें ज्योति याराजी का महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ और अजय कुमार सरोज काम पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ का खिताब भी शामिल है।

बैंकॉक, 13 जुलाई (भाषा) भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को तीन स्वर्ण पदक जीते जिसमें ज्योति याराजी का महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ और अजय कुमार सरोज काम पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ का खिताब भी शामिल है।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अब्दुल्ला अबूबकर ने पुरुषों की त्रिकूद में भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा दांव पर लगे 10 स्वर्ण पदकों में से तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा ऐश्वर्या मिश्रा (53.07 सेकेंड) ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता ।

तेईस वर्षीय ज्योति ने फाइनल में 13.09 सेकंड का समय लेकर जापान की दो धाविकाओं टेराडा असुका (13.13 सेकेंड) और आओकी मासुमी (13.26 सेकेंड) को पीछे छोड़ा।

ज्योति का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12.82 सेकंड है।

पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में सरोज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा 3 मिनट 41.51 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता । यह उनका इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरा पदक है। उन्होंने 2017 में भुवनेश्वर में स्वर्ण और 2019 में दोहा में रजत पदक जीता था।

अबूबकर ने 16.92 मीटर छलांग लगाकर इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह जापान के इकेहाता हिकारू (16.73 मीटर) और कोरिया के जंगवू किम (16.59 मीटर) से आगे रहे। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने फाउल से शुरुआत की और चौथे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक हासिल किया।

अभिषेक पाल ने बुधवार को पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर भारत का पदक का खाता खोला था।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख