एक लीजैंड, अपने आप में एक संस्थान थे दुर्रानी : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, दो अप्रैल ( भाषा ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने आप में एक संस्थान थे और विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में उनका अहम योगदान रहा ।

नयी दिल्ली, दो अप्रैल ( भाषा ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने आप में एक संस्थान थे और विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में उनका अहम योगदान रहा ।

दुर्रानी का 88 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ सलीम दुर्रानी जी महान क्रिकेटर थे और अपने आप में एक संस्थान थे । उन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में अहम योगदान दिया । मैदान के भीतर और बाहर वह अपनी शैली के लिये जाने जाते थे ।उनके निधन से दुखी हूं । उनके परिवार और मित्रों को सांत्वना । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’

गुजरात के साथ दुर्रानी के करीबी और मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई साल गुजरात और सौराष्ट्र के लिये खेला और प्रदेश में अपना घर भी बनाया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उनसे बात करने का मौका मिला और मैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा से काफी प्रभावित रहा । उनकी कमी निश्चित तौर पर खलेगी ।’’

दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ जामनगर में रहते थे ।

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘ सलीम दुर्रानी जी के निधन से दुखी हूं । वह भारत में कई पीढियों के क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत रहे । उनका हुनर और प्रतिभा हमेशा हमें प्रेरित करती रहेंगी।’’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा ,‘‘ टीम इंडिया के लीजैंड में से एक सलीम दुर्रानी के निधन से दुखी हूं । हमने आज भारतीय क्रिकेटर का एक नगीना खो दिया ।’’

सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ सलीम दुर्रानीजी के निधन से व्यथित हूं । बहुत ही जिंदादिल और प्यार करने वाले इंसान थे । उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें ।’’

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि दुर्रानी देश के सबसे रंगबिरंगे क्रिकेटरों में से एक थे । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के सबसे रंग बिरंगे क्रिकेटरों में से एक थे सलीम दुर्रानी ।’’

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ,‘‘ भारत के पहले अर्जुन पुरस्कार प्राप्त क्रिकेटर और जनता की मांग पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज सलीम दुर्रानी ।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख