नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की क्लब लाइसेंसिंग समिति ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग की तीन टीम हैदराबाद एफसी, नार्थ ईस्ट यूनाईटेड और ईस्ट बंगाल को आगामी घरेलू सत्र के लिए कुछ मानदंड को पूरा करने से छूट दे दी।
छह आई लीग क्लब को भी समिति ने कुछ छूट दी है जो श्रीनिधि डेक्कन, गोकुलम केरला, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, रीयल कश्मीर, चर्चिल ब्रदर्स और ऐजल एफसी हैं। समिति ने यहां शनिवार को गिरिजा मुंगाली की अध्यक्षता में मुलाकात की।
एआईएफएफ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘समिति ने तीन प्रीमियर 1 क्लब और साथ ही सात प्रीमियर 2 क्लबों के द्वारा किये गये छूट के अनुरोध पर चर्चा की। ’’
विचार विमर्श के बाद समिति ने 10 आवेदकों में से नौ को छूट दी। इसमें से आई लीग टीम राजस्थान यूनाईटेड को छूट नहीं दी गयी क्योंकि वह लाइसेंस प्रक्रिया के दौरान अपने घरेलू स्टेडियम का नाम सौंपने में विफल रही।
Source: PTI News