नई दिल्ली, आठ जून (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का संचालन कर रही तदर्थ समिति में जाने-माने कोच ज्ञान सिंह और अशोक गर्ग को शामिल किया है।
निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सात महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद डब्ल्यूएफआई के कामकाज से हट गए हैं जिसके बाद तदर्थ समिति संघ का संचालन कर रही है।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा था कि समिति में दो कोच को शामिल किया जाएगा क्योंकि उन्हें एशियाई खेलों के ट्रायल से पहले तकनीकी विशेषज्ञता वाले लोगों की जरूरत है।
आईओए महासचिव कल्याण चौबे ने बीएस बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति की विभिन्न आयु वर्ग के ट्रायल कराने के अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीम की सफलतापूर्वक भागीदारी के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि एशियाई खेलों के चयन ट्रायल को ध्यान में रखते हुए दो कोच को शामिल किया गया है।
Source: PTI News