आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की शुरुआत करेंगे पिस्टल निशानेबाज

बाकू (अजरबैजान), 16 अगस्त (भाषा) भारत के पुरुष और महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल के निशानेबाज गुरुवार से शुरू हो रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के पहले दिन पदक के अलावा अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल करने के लिए उतरेंगे।

बाकू (अजरबैजान), 16 अगस्त (भाषा) भारत के पुरुष और महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल के निशानेबाज गुरुवार से शुरू हो रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के पहले दिन पदक के अलावा अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल करने के लिए उतरेंगे।

पुरुष वर्ग में सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा, जबकि महिला वर्ग में दिव्या टीएस, ईशा सिंह और पलक निशाना साधेंगे।

भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए तीन कोटा स्थान हासिल किए हैं और विश्व चैंपियनशिप से उसे बड़ी उम्मीदें हैं। इस प्रतियोगिता में 101 देश भाग ले रहे हैं जिसमें भारत ने सबसे बड़ा 53 सदस्यीय दल भेजा है।

भारत के लिए अब तक रुद्राक्ष पाटिल (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल), स्वप्निल कुसाले (पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन) और भवनीश मेंदीरत्ता (पुरुष ट्रैप) ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है।

चैंपियनशिप का पहला चरण 24 अगस्त तक चलेगा जिसमें ओलंपिक वर्ग में 15 फाइनल होंगे। इसमें ओलंपिक वर्ग की 12 व्यक्तिगत स्पर्धाएं भी शामिल हैं जिनमें पेरिस ओलंपिक के चार कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे।

जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उनमें छह ओलंपिक चैंपियन तथा कई पूर्व ओलंपियन शामिल हैं।

भारत के बाद दूसरा सबसे बड़ा दल जर्मनी ने भेजा है। उसकी टीम में 44 खिलाड़ी शामिल हैं जबकि अमेरिका ने 40 खिलाड़ियों को उतारा है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख