अमन राज संयुक्त तीसरे स्थान पर

बेंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अमन राज ने शुक्रवार को यहां डंकन टेल ब्लैक बुल चैलेंज के दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

बेंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अमन राज ने शुक्रवार को यहां डंकन टेल ब्लैक बुल चैलेंज के दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

अमन राज का कुल स्कोर नौ अंडर है जिससे वह शीर्ष पर चल रहे स्पेन के मैनुअल एलविरा से दो शॉट पीछे चल रहे हैं।

स्वीडन के रिकार्ड कार्लबर्ग 10 अंडर के कुल स्कारे से दूसरे स्थान पर हैं।

अमन के साथ ओलिवर फार, एशले चेस्टर्स और स्टेफानो माजोली संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख