जर्सी सिटी (न्यूजर्सी), तीन जून ( भाषा) भारत की अदिति अशोक ने मिजुहो अमेरिकास ओपन गोल्फ में खराब मौसम के बीच खेले गए दूसरे दौर में इवन पार 72 स्कोर किया और संयुक्त चौथे स्थान पर बनी हुई है ।
अदिति का कुल स्कोर पांच अंडर 139 रहा है । उन्होंने दो बर्डी लगाये लेकिन दो बोगी भी किये ।
मिंजी ली आठ अंडर 64 और चेयेने नाइट सात अंडर 137 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।
Source: PTI News