युबारानी बनर्जी ने मिहिका को हराकर उलटफेर किया

गुरुग्राम, 15 फरवरी (टेनिस न्यूज़) वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली युबारानी बनर्जी ने मंगलवार को यहां छठी वरीयता प्राप्त मिहिका यादव को उलटफेर का शिकार बनाकर 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

वरीयता प्राप्त अन्य खिलाड़ियों में सातविका समा और एस भामिदीपती दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही।

बनर्जी ने टूर्नामेंट के पहले दौर में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।

समा ने प्रत्यूषा रचपुड़ी को 6-3, 6-4 से हराया, लेकिन भामिदीपती को आरती मुनियान के खिलाफ 2-6, 6-1, 7-5 से जीत दर्ज करने के लिये संघर्ष करना पड़ा।

फरहत अलीन कमर ने भी अंजलि राठी को 6-2, 6-1 से आसानी से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी।

भाषा 

ये भी पढ़े : रावत जीता, रामकुमार हारा, जीवन-पूरव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख