विश्व बिलियडर्स चैम्पियन सौरव कोठारी 2022 पेसीफिक इंटरनेशनल स्नूकर चैम्पियन

मेलबर्न, 13 जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) विश्व बिलियडर्स चैम्पियन सौरव कोठारी ने सोमवार को 2022 लांस पानेल पेसीफिक इंटरनेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली ।

कोठारी ने फाइनल में आस्ट्रेलिया के शीर्ष रैकिंग वाले खिलाड़ी जोल यंगर को 4 . 0 से हराया।

उन्होंने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के केल बारेट को 3 . 1 से मात दी थी जबकि सेमीफाइनल में चार्ली शाफे को 3 . 1 से हराया।

उन्होंने 2019 में भी यह खिताब जीता था। अब वह मंगलवार से शुरू हो रहे 2022 पेसीफिक इंटरनेशनल बिलियडर्स टूर्नामेंट में खेलेंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारोत्तोलक गुरुनायडू सनापति विश्व युवा चैंपियन बने (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ)

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news