मेलबर्न, 13 जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) विश्व बिलियडर्स चैम्पियन सौरव कोठारी ने सोमवार को 2022 लांस पानेल पेसीफिक इंटरनेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली ।
कोठारी ने फाइनल में आस्ट्रेलिया के शीर्ष रैकिंग वाले खिलाड़ी जोल यंगर को 4 . 0 से हराया।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के केल बारेट को 3 . 1 से मात दी थी जबकि सेमीफाइनल में चार्ली शाफे को 3 . 1 से हराया।
उन्होंने 2019 में भी यह खिताब जीता था। अब वह मंगलवार से शुरू हो रहे 2022 पेसीफिक इंटरनेशनल बिलियडर्स टूर्नामेंट में खेलेंगे।
भाषा
ये भी पढ़े : भारोत्तोलक गुरुनायडू सनापति विश्व युवा चैंपियन बने (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ)