नयी दिल्ली, 11 नवंबर (कबड्डी न्यूज़) विश्व कबड्डी महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के तत्वाधान में खेले जाने वाले 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी ब्रिटेन का वेस्ट मिडलैंड्स करेगा।
कबड्डी विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम का दबदबा रहा है जिसने 10 में से नौ बार विश्व कप का खिताब जीता है। इन सभी विश्व कप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के तत्वावधान में हुआ था और इसे एशियाई सरजमीं पर खेला गया था।
यह पहली बार है कि कबड्डी विश्व कप एशिया के बाहर आयोजित किया जाएगा।
इंग्लैंड कबड्डी, स्कॉटिश कबड्डी और ब्रिटिश कबड्डी लीग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत, ईरान और पाकिस्तान सहित कम से कम 16 टीमें (पुरुष और महिलाएं) शामिल होंगी । इसका आयोजन 2025 की पहली तिमाही के दौरान होगा।
डब्ल्यूकेएफ और इंग्लैंड कबड्डी के अध्यक्ष अशोक दास ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स को 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी सौंपने का फैसला किया गया है । यह इस खेल के यूरोप और वैश्विक विकास तथा विस्तार के मामले में अहम कदम है।’’
डब्ल्यूकेएफ की स्थापना 2003 में हुई थी।
भाषा
ये भी पढ़े : यूपी योद्धास और बंगाल वारियर्स का मुकाबला टाई रहा