नयी दिल्ली, एक सितंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के लंबी दूरी के धावक अविनाश साबले ने गुरुवार को कहा कि उन्हें बर्मिंघम खेलों में अपनी स्पर्धा के अंतिम 500 मीटर में लगा था कि वह स्वर्ण पदक जीत सकते हैं लेकिन मामूली अंतर से ऐसा करने से चूक गए।
महाराष्ट्र के साबले राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में स्टीपलचेज स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। पारंपरिक रूप से इस स्पर्धा में कीनिया के धावकों का दबदबा रहा है।
साबले ने अपना निजी सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ मिनट 11.20 सेकेंड का समय लिया था और वह स्वर्ण पदक विजेता कीनिया के अब्राहम किबिवोट से महज 0.05 सेकेंड पीछे रहे।
साबले ने यहां वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के लांच के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘शुरुआत में मैं पदक के बारे में अधिक नहीं सोच रहा था लेकिन कीनिया के धावकों की बराबरी करने के बाद अंतिम 500 मीटर में मैंने सोचा कि मैं स्वर्ण पदक जीत सकता हूं लेकिन फिर चूक गया।’’
महाराष्ट्र के 27 वर्षीय साबले 1994 के बाद से पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पदक जीतने वाले पहले गैर कीनिया धावक बने थे।
साबले ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह राष्ट्रमंडल खेलों में अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे तैयारी के लिए अमेरिका जाने का मौका मिला था जो काफी फायदेमंद रहा। मैं हालांकि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण निराश था।’’
साबले ने कहा, ‘‘मेरा आत्मविश्वास थोड़ा डिगा था लेकिन मैंने ठान लिया था कि राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना है और अपना शत प्रतिशत देना है।’’
अमेरिका के यूजीन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में साबले 11वें स्थान पर रहे थे।
राष्ट्रमंडल खेलों की त्रिकूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने एलधोस पॉल ने कहा कि उन्हें ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से प्रेरणा मिली।
पॉल ने कहा, ‘‘मैंने ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से प्रेरणा ली। मैं उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित था और देश को गौरवांवित करना चाहता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पहला प्रयास काफी खराब रहा लेकिन दूसरे प्रयास में मैंने वापसी करते हुए ठीक प्रदर्शन किया। मैंने इसके बाद अपने तीसरे प्रयास में सब कुछ झोंकते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता।’’
पुरुषों की त्रिकूद स्पर्धा में पॉल ने पहले प्रयास में सिर्फ 14.62 मीटर दूरी से औसत शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास में 16.30 मीटर की छलांग लगाकर इसे बेहतर किया और फिर अपने तीसरे प्रयास में पॉल ने 17.03 मीटर की दूरी के साथ शीर्ष पर जगह बनाई।
भाषा
ये भी पढ़े : गुजरात जायंटस ने राजस्थान वारियर्स को हराया (अल्टीमेंट खो खो)