विश्वनाथ ने विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जीत से शुरू किया अभियान

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (बॉक्सिंग न्यूज़)  एशियाई युवा चैंपियन विश्वनाथ सुरेश ने मंगलवार को स्पेन के ला नुसिया में आईबीए युवा पुरुषों और महिलाओं विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के अभियान की शुरुआत आयरलैंड के पटसी जॉयस थाडी पर रोमांचक जीत के साथ की।

चेन्नई के 17 वर्षीय मुक्केबाज ने पुरुषों के 48 किग्रा वर्ग के शुरुआती दो चरण में बराबरी के मुकाबले के बाद तीसरे दौर में खेल का स्तर ऊंचा किया और 3-2 के खंडित फैसले से विजेता बने।

विश्वनाथ इस साल की शुरुआत में जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले सात भारतीयों में शामिल थे।

भारतीय मुक्केबाजों ने इस प्रतिष्ठित आयोजन के पिछले सत्र में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण सहित 11 पदक जीते थे। इस साल 25 सदस्यीय भारतीय दल में 13 पुरुष और 12 महिला मुक्केबाज शामिल हैं।

टूर्नामेंट 26 नवंबर तक चलेगा।

भाषा आ

ये भी पढ़ें:लवलीना, परवीन, स्वीटी और अल्फिया को एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply