वरूण पारिख ने कपिल देव-ग्रांट थोर्नटन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता

गुरुग्राम, 30 सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़) अहमदाबाद के वरूण पारिख ने शुक्रवार को यहां अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के शानदार स्कोर के साथ पहले कपिल देव-ग्रांट थोर्नटन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

वरूण ने डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में 11 अंडर 277 के शानदार स्कोर के साथ पांच शॉट से जीत दर्ज की।

वरूण को इस खिताबी जीत के लिए 15 लाख रुपये की इनामी राशि मिली जिससे वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 28वें से चौथे स्थान पर पहुंच गए।

गुरुग्राम के मनु गंडास ने अंतिम दौर में 69 के स्कोर से कुल छह अंडर 282 के स्कोर से दूसरा स्थान हासिल किया। वह ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी कार्तिक शर्मा अंतिम दौर में 74 के स्कोर से चार अंडर 284 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा 

ये भी पढ़े : राशिद ने मर्क्यूरिक मास्टर्स के दूसरे दौर के बाद चार शॉट की बढ़त बनायी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख