कंपाला, 17 नवंबर (बैडमिंटन न्यूज़) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत और पांचवें नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम ने बुधवार को यहां पहले दौर में अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ युगांडा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।
तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन भगत ने युगांडा के गोडफ्रे केटालो को एसएल 3 एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में हराया। भगत ने सिर्फ 26 मिनट में सीधे गेम में 21-8 21-10 से जीत दर्ज की।
भगत को जीत दर्ज करने के लिए बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा।
एसएल 3 वर्ग में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके शरीर के निचले अंगों में समस्या होती है।
एसएल 4 वर्ग में कदम ने युगांडा के जूलियस ओबुरा को सिर्फ 22 मिनट में 21-5 21-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।