भारतीय सर्फिंग महासंघ ने इंडियन ओपन सर्फिंग के तीसरे चरण की घोषणा की

मेंगलुरु, 19 मई (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारतीय सर्फिंग महासंघ ने गुरूवार को इंडियन ओपन सर्फिंग के तीसरे चरण की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय सर्फिंग संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रीमियर सर्फिंग प्रतियोगिता की मेजबानी यहां 27 से 29 मई तक पनाम्बुर बीच (तट) पर स्थित मंत्रा सर्फ क्लब द्वारा की जायेगी।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के शीर्ष सर्फर अपनी रैंकिंग के अनुसार भाग लेंगे और कर्नाटक सर्फिंग महोत्सव का हिस्सा होंगे।

प्रतियोगिता तीन वर्ग – पुरूष, महिला और अंडर-16 – में करायी जायेगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : चीन में कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण हांगझोउ एशयिाई पैरा खेल स्थगित

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news