एशियाई खेलों के घुड़सवारी ट्रायल का अगला दौर दिल्ली में नौ मार्च से

नयी दिल्ली, सात मार्च (स्पोर्ट्स न्यूज़) एशियाई खेलों की शो जंपिंग स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनिंदा घुड़सवार जोड़ियों के चयन ट्रायल का अगला दौर दिल्ली में नौ से 13 मार्च तक होगा।

ट्रायल का आयोजन नयी दिल्ली के टीएआरसी घुड़सवारी केंद्र में होगा।

यह चौथे चयन ट्रायल होंगे और इनका आयोजन भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) द्वारा जारी तकनीकी स्तर के अनुसार होगा।

हालांकि यह अंतिम चयन ट्रायल नहीं होगा। ईएफआई ने कहा कि एक और चयन ट्रायल होगा जिसके बाद चुने गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

शो जंपिंग में घोड़े के स्टेमिना, गति और लचीलेपन की परीक्षा होती है और साहा ही घुड़सवार के साथ उसका रिश्ता देखा जाता है।

एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होना है।

भाषा

ये भी पढ़े : प्रियंका गोस्वामी और एकनाथ तौराम्बेकर ने 35 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news