पुणे, तीन सितंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) तेलुगु योद्धा ने शनिवार को यहां गुजरात जायंट्स को 67-44 से हराकर अल्टीमेट खो खो के शुरूआती चरण के फाइनल में प्रवेश किया।
क्वालीफायर 2 में 23 अंक की जीत से प्रतीक वायकर की अगुआई वाली टीम रविवार को फाइनल में ओडिशा जगरनॉट्स से भिड़ेगी।
ओडिशा जगरनॉट्स ने क्वालीफायर 1 में तेलुगु योद्धा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
भाषा
ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों में अंतिम 500 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद थी: साबले