तेलुगु योद्धा ने गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, ओडिशा जगरनॉट्स से होगा सामना

पुणे, तीन सितंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) तेलुगु योद्धा ने शनिवार को यहां गुजरात जायंट्स को 67-44 से हराकर अल्टीमेट खो खो के शुरूआती चरण के फाइनल में प्रवेश किया।

क्वालीफायर 2 में 23 अंक की जीत से प्रतीक वायकर की अगुआई वाली टीम रविवार को फाइनल में ओडिशा जगरनॉट्स से भिड़ेगी।

ओडिशा जगरनॉट्स ने क्वालीफायर 1 में तेलुगु योद्धा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों में अंतिम 500 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद थी: साबले

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news